फ्लोरिडा के ओरलैंडो स्थित 'गे क्लब' में 50 लोगों को गोलियों से भून देने वाला 29 साल के हमलावर उमर मतीन को आईएसआईएस की न्यूज पोस्ट करने वाले एक ट्विटर अकाउंट पर आईएसआईएस का समर्थक बताया जा रहा है। अफगानिस्तान मूल के अमेरिकी नागरिक मतीन का नाम वर्ष 2013 और 2014 में अमेरिकी इन्वेस्टिगेटर्स की लिस्ट में आया था। न्यूयॉर्क में 1986 में पैदा हुआ मतीन विश्व की सबसे बड़ी कंपनी जी4एस में काम करता था।