हैदराबाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को 9 जगहों पर छापेमारी करके इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS से संबंध रखने वाले पांच युवाओं को गिरफ्तार किया, जबकि छह अन्य को हिरासत में रखकर पूछताछ भी की जा रही है। एनआईए का कहना है कि आईएस रमजान माह में चारमीनार के पास स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में गोमांस रख कर दंगा भड़काने की साजिश रच रहा था। छापेमारी में इन 11 युवकों के पास से 15 लाख रुपए, 25 मोबाइल फोन, एक एयरगन, एयरगन की ट्रेनिंग के लिए टारगेट, बम बनाने के लिए नट बोल्ट, नाइट्रेट कैमिकल और IED की बरामदगी हुई है।
जांच एजेंसी ने खुलासा किया है कि आतंकियों का मुख्य मकसद शहर में सद्भाव बिगाड़ने और दंगा भड़काने के बाद बस शहर में बम विस्फोट करने का था। हैदराबाद से गिरफ्तार आईएस का हैंडलर शफी अरमर के साथ नियमित रूप से संपर्क में थे। इन युवकों पर पिछले कुछ माह से एनआईए नजर बनाए हुए था। एनआईए ने 25 जून को इन युवकों की टेलिफोन पर हुई बातचीत को सुनने के बाद हिरासत में लेने का करने का फैसला किया। सभी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में मो इलियास यजदी, मोहम्मद इब्राहिम यजदी, हबीब बरकस, मोहम्मद इरफान और अब्दुल्ला बिन अहमद अलमुदि उर्फ फहद के नाम शामिल हैं। ये सभी हैदराबाद के रहने वाले हैं।