अमेरिका के 5 शहरों में डोनाल्ड ट्रंप की आदमकद नग्न प्रतिमाएं लगाई गई हैं। ये प्रतिमाएं आंदोलनकारियों के एक कला समूह द्वारा लगाई गई हैं जिसका कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी के विवादास्पद प्रत्याशी को कभी भी अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बनना चाहिए। पूर्व में ट्रंप की आलोचना करने वाले ‘इनडिक्लाइन’ नामक समूह ने गुरुवार को ये प्रतिमाएं न्यूयॉर्क, सैन फ्रांस्सिको, लॉस एंजिल्स, सिएटल और क्लीवलैंड में लगाई हैं। समूह ने कहा कि इन प्रतिमाओं के जरिए हमने अमेरिका के सबसे कुख्यात राजनीतिज्ञों में से एक के प्रतीकात्मक अवतार की आत्मा के भयंकर स्वरूप को दर्शाने का प्रयास किया है।