काबुल में तालिबान ने ट्रक बम से किया हमला | Taliban truck bomb strikes foreign guesthouse in Kabul

Webdunia 2019-09-20

Views 2

तालिबान ने काबुल में विदेशियों के लिए बने गेस्टहाउस पर आज सुबह विस्फोटकों से भरे ट्रक से हमला किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। इस हमले से कुछ ही दिन पहले अफगान राजधानी में बीते 15 साल का सबसे घातक हमला हुआ था। हालिया ट्रक हमले में हुए विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई तत्काल खबर नहीं है। विस्फोट की आवाज पूरे शहर में सुनी गई। सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विस्फोटकों से भरे एक ट्रक ने नॉर्थगेट गेस्टहाउस के प्रवेश द्वार पर हमला किया गया। नॉर्थगेट उत्तर काबुल में अमेरिका द्वारा संचालित बगराम एयरबेस के पास स्थित है और यहां विदेशी कॉन्ट्रैक्टर रहते हैं। इस परिसर की सुरक्षा के लिए यहां विस्फोट रोधी दीवारें और निगरानी वाले टावर लगे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS