रोजा इफ्तार के दौरान रविवार रात यहां मस्जिद में सामूहिक भोज के बाद बोहरा समुदाय के करीब 1,000 लोग बीमार पड़ गए जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) श्रृंगार श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि सैफी नगर में बोहरा समुदाय की मस्जिद में रोजा इफ्तार के दौरान सामूहिक भोज के बाद लगभग 1,000 लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हो गई। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।