मुम्बई आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात उद दावा के सदस्यों को भारत वीजा जारी नहीं करेगा। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इसका सवाल ही नहीं उठता। जमात उद दावा के सदस्यों को वीजा प्रदान
करने का सवाल ही नहीं उठता।' अधिकारी ने यह बात उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कही कि जमात उद दावा के 30 सदस्यों ने कश्मीर की यात्रा करने के लिए भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया है ताकि वे वहां घायलों का इलाज कर सकें। इन सदस्यों में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मचारी शामिल हैं। लाहौर से मिली खबर के अनुसार आवेदनकर्ताओं ने अपने वीजा आवेदन में एक अर्जी भी दी है कि वे कश्मीर जाना चाहते हैं ताकि सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में घायल हुए व्यक्तियों का 'मानवीय आधार पर' इलाज कर सकें।