राधिका आप्टे ने हाल ही में एक फिल्म की है जिसका नाम है ‘फोबिया’। फिल्म में राधिका को तो फोबिया है ही, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें बड़ा ही मजेदार 'आंटी फोबिया' है।
राधिका कहती हैं कि जब आप कम उम्र की होती है तो आंटियां कहती हैं कि बेटा तुम कब शादी करोगी? तुम्हारा रंग सांवला हो गया है।
जब आप की उम्र बढ़ती है तो यह फोबिया खतरनाक हो जाता है। मन में डर समाया रहता है कि कही कोई आंटी न कह दे। तो ये है आंटी फोबिया।