समाजवादी पार्टी के नेता मुलायमसिंह यादव ने उत्तराखंड में हाल में हुई चीन की घुसपैठ के मामले में गुरुवार को फिर चेताते हुए कहा कि देश को वास्तविक खतरा पाकिस्तान से नहीं बल्कि चीन से है और उससे सावधान रहने की जरूरत है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद यादव ने कहा कि उत्तराखंड में चीन की घुसपैठ का मामला काफी गंभीर है और देश तथा सरकार को चीन से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन की यह नीति रही है कि जब वह कमजोर होता है तो चुप बैठ जाता है और जब उसकी ताकत बढ़ने लगती है तो वह हमला करने की कोशिश करता है।