बांग्लादेश में हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या | Hindu man hacked to death in Bangladesh

Webdunia 2019-09-20

Views 1

बांग्लादेश में शुक्रवार को हमलावरों ने सुबह की सैर पर निकले एक हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या कर दी। गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम चरमपंथियों के निर्मम हमलों की कड़ी में कुछ ही दिन पहले संदिग्ध आईएसआईएस जिहादियों ने एक अन्य पुजारी की हत्या कर दी थी। बांग्लादेश के एएसपी (सदर सर्कल) सलीम खान ने बताया कि ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग परमतीर्थ हिमायतपुरधाम आश्रम के 60 वर्षीय नित्यरंजन पांडे पर कई
हमलावरों ने हमला किया और उनकी गर्दन पर वार किए। खान ने बताया कि पबना के हिमायतपुर उपजिला स्थित आश्रम में पांडे पिछले 40 साल से स्वयंसेवक के तौर पर काम करते थे और जब वह नियमित सैर के लिए निकले थे उसी दौरान उनपर
हमला किया गया। बहरहाल, अब तक किसी ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS