कश्मीरी गेट आईएसबीटी और जेएनयू परिसर के बीच चलने वाली बस में एक देसी पिस्तौल और जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ लिखा धमकी भरा पत्र बरामद हुआ है। पिस्तौल के साथ एक पत्र भी बरामद हुआ जिसमें लिखा था कि जेएनयू परिसर में एक विवादित समारोह के चलते देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए कन्हैया और उमर खालिद का सिर धड़ से अलग कर दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह पत्र उसी व्यक्ति ने लिखा है जिसने छात्र नेता को फेसबुक पर धमकी दी थी। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस कन्हैया की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रही है।