अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित होने के लिए जारी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को इंडियाना में बड़ी जीत मिलने के बाद उनके मुख्य प्रतिद्वंदी टेड क्रूज इस दौड़ से हट गए हैं तथा उन्होंने अपना प्रचार अभियान समाप्त कर दिया है। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के चेयरमैन रेन्स प्रीबस ने ट्वीट कर ट्रंप को पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार बताते हुए कहा कि हिलेरी क्लिंटन को हराने के लिए हम लोगों को एकजुट होने और ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। न्यूयॉर्क के उद्योगपति डोनाल्ड ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनना अब लगभग तय माना जा रहा है। जैसे ही इंडियाना में नतीजे सामने आने लगे क्रूज ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को समाप्त करने की घोषणा कर दी। ट्रंप को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं। वहीं ओहियो के गवर्नर जॉन कसिच तीसरे स्थान पर रहे।