आयकर विभाग ने पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ बच्चन पर शिकंजा कसते हुए उन्हें सवालों की नई फेहरिस्त भेजी है। बच्चन ने विदेश में वह कंपनियां खोलने के आरोप से इंकार किया है जिनका उल्लेख ‘पनामा पेपर्स’ में था। सूत्रों ने कहा कि उन वित्तीय लेनदेन के ब्यौरे की मांग करते हुए बच्चन को प्रश्नावली भेजी गई है जिनका जिक्र खोजी पत्रकारों की संस्था आईसीआईजे की ओर से दी गई खबरों में किया गया था। प्रश्नावली विभाग के पास पड़ी कुछ पुरानी सूचना के आधार पर भी भेजी गई है। बच्चन ने हाल ही में आयकर विभाग को भेजे जवाब में उन चार कंपनियों से किसी तरह का संबंध होने अथवा उनमें हिस्सेदारी होने से इंकार किया था जिनके बारे में पनामा की विधि सेवा प्रदाता कंपनी मोसैक फोंसेका के लीक दस्तावेजों में दावा किया गया था।