कश्मीर में तनाव, मोबाइल इंटरनेट बंद Ban on Internet Services in Jammu and Kashmir Extended

Webdunia 2019-09-20

Views 1

घाटी में मंगलवार से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार लोगों की मौत के बाद से तनाव बरकरार है। इसके चलते कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार दूसरे दिन कफ्र्यू जैसे हालात रहे और कुछ क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा शहर, करालगुंद, हंदवाड़ा, मागम और लांगेट इलाकों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हंदवाड़ा में एक सैनिक द्वारा एक लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान तीन लोगों की मौत के बाद प्रतिबंध लगाए गए। एक अन्य युवक की मौत बुधवार को कुपवाड़ा के दुर्गमुल्ला इलाके में उक्त घटना के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS