अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा पैसा मिला है। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। एक टीवी चैनल से बात करते हुए स्वामी ने कहा कि अगस्ता घोटाला सीधे सोनिया गांधी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को सोनिया से पूछताछ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अहमद पटेल को भी हेलीकॉप्टर घोटाले में पैसा मिला है।