प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक भवन के शिलान्यास के बाद कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को केवल दलितों का मसीहा कहना ठीक नहीं है। उन्होंने हर प्रकार के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी। विरोधियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कुछ लोग हमको देखना भी नहीं चाहते। कुछ लोगों को बुखार आता है तो अनाप शनाप कहते हैं। वाजपेयी की सरकार के वक्त भी आरक्षण पर झूठ फैलाया गया। आज भी हमारे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आरक्षण आपसे कोई नहीं छीन सकता। बाबा साहब भी आपसे आरक्षण नहीं छीन सकते।