राज्यसभा में बुधवार को रोहित वेमुला की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जमकर बहस हुई। दोपहर में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हु्ई मायावती ने रोहित की मौत पर स्मृति ईरानी से जवाब मांगा। सीपीएम सांसद सीताराम येचुरी और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने भी उनका समर्थन किया। इस पर मुख्तार अब्बास नकवी जोर देकर कहा कि चर्चा शुरू करें, मंत्री इसका जवाब देंगी। टुकड़ों में जवाब नहीं दिया जाएगा। स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। अभी चर्चा शुरू कराई जाए, एक बच्चे को राजनीति का मोहरा बनाया जा रहा है। देखते ही देखते ही दोनों दिग्गजों में जमकर बहस होने लगी।