जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार के आजादी के नारे के अत्यंत लोकप्रिय होने के बाद दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने काम-काज के प्रचार के लिए भी इस नारे का इस्तेमाल कर नया विज्ञापन अभियान शुरू करने का फैसला किया है। ‘आजादी’ का यह नारा हाल में जेएनयू विवाद के दौरान बेहद लोकप्रिय हुआ। इसी नारे को ले कर कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए हैं तथा इसी तरह के विज्ञापन अखबारों और रेडियों पर दिए जाएंगे।
दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्र ने कुछ पोस्टरों की सामग्री ट्वीट की, जिनमें लिखा है 'बढ़ती मंहगाई से आजादी' और 'गलत बिलों से आजादी'।