सनी लियोन को इस समय देख भले ही लोग आहें भरते हो, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि 18 वर्ष की होने तक उनमें लड़के दिलचस्पी नहीं लेते थे। खुद यह बात सनी लियोन ने 'मस्तीज़ादे' के प्रचार के दौरान कही।
सनी का कहना है कि वे 18 वर्ष की होने तक अल्हड़ और औसत किस्म की लड़की थी। यही वजह है कि लड़कों को उनमें कोई रूचि नहीं थी। उनके अनुसार वे किशोरावस्था में बेवकूफ किस्म की थी और उनके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे।
हाल ही में सनी ने ये भी कहा है कि वे बहुत ही शर्मीली हैं और इस पर भी ज्यादा लोगों को विश्वास नहीं हुआ। सनी के मुताबिक अपनी इमेज से वे काफी विपरीत हैं।