हुंडई ने ऑटो एक्सपो-2016 में अपनी आने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल से आखिर पर्दा हटा ही दिया। इसके पहले इसे एचएनडी-14 कोड नाम से जाना जाता था और हुंडई ने इसे कारलीनो नाम दिया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को दक्षिण कोरिया स्थित डिजाइनिंग सेंटर में डिजाइन किया है। सूत्रो के मुताबिक़ अभे इसमें आई-20 में दिया 1.4 लीटर का सीआरडीआई 90 पीएस डीजल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में 83पीएस 1.2 लीटर का कप्पा ड्यूल वीवीटी इंजन इस्तेमाल किया जाएगा।