रेलवे के बढ़ाए तत्काल टिकटों के दाम | Indian Railways increase Tatkal ticket charges

Webdunia 2019-09-20

Views 0

लवे ने तत्काल टिकटों हेतु लिए जाने वाले चार्ज में अच्छी खासी बढ़ोतरी कर दी है। स्लीपर क्लास का ही न्यूनतम तत्काल चार्ज 100 रुपए और अधिकतम 200 रुपये कर दिया गया है। पहले ये चार्ज क्रमशः 90 और 175 रुपए था। इसके अलावा एसी चेयर कार में नया तत्काल चार्ज न्यूनतम 125 रुपए और अधिकतम 225 रुपए होगा। पुराना एसी चेयर कार में तत्काल चार्ज न्यूनतम 100 रुपए और अधिकतम 200 रुपए होगा। थ्री टीयर एसी में नया तत्काल चार्ज न्यूनतम 300 रुपए और अधिकतम 400 रुपए होगा, जो अभी तक न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 350 रुपए था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS