बारहवें साउथ एशियन गेम्स के आयोजन की तैयारियां | Northeast gears up to host 12th South Asian Games

Webdunia 2019-09-20

Views 1

गुवाहाटी। गुवाहाटी में आईटीए कल्चरल सेंटर, माछखोवा में 12 वें दक्षिण एशियाई खेल, 2016 (ओसी-एसएजी) की आयोजन समिति ने खेलों का एक लोगो और शुभंकर हाल ही में जारी किया। आगामी वर्ष 6 से 16 फरबरी से गुवाहाटी और शिलॉंग में सामूहिक रूप से खेलों का आयोजन किया जाएगा। लोगो और शुभंकर को करीब 450-450 प्रविष्टियों में से चुना गया है। लोगो में आठ पंखुडि़यां दर्शाई गई हैं जोकि खेलों में भाग लेने वाले देशों का प्रतिनिधित्व करती हैं। खेलों के शुभंकर का नाम 'तिखोर' है जोकि इन खेलों का ब्रांड एम्बेसडर है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS