सनी लियोन की आगामी फिल्म 'मस्तीज़ादे' के ट्रेलर और गाने धूम मचाए हुए हैं। यह फिल्म बमुश्किल सेंसर के पंजों से मुक्त हुई है और आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है। सनी के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं 29 जनवरी का जब यह फिल्म रिलीज होगी। सनी इस फिल्म में दोहरी भूमिका में हैं। सनी ने यह फिल्म अपने पति डेनियल वेबर के कहने पर की है। फिल्म का ऑफर लेकर जब निर्देशक मिलाप ज़वेरी, सनी के पास पहुंचे तो पहले स्क्रिप्ट डेनियल ने सुनी। उन्हें यह बेहद पसंद आई। तुरंत सनी को उन्होंने बुलाया और स्क्रिप्ट सुनने को कहा। सनी के मुताबिक 'मस्तीज़ादे' को लेकर डेनियल इतने उत्साहित थे कि सनी ने तुरंत ही फिल्म करने के लिए हां कह दिया।