ममता बनर्जी के लिए एम्बुलेंस को रोका | Ambulance made to wait for Mamata Banerjee's convoy

Webdunia 2019-09-20

Views 1

हावड़ा। बुधवार की सुबह कोलकाता के एक्सप्रेस वे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के का‍फिले को निकलने के लिए पुलिसकर्मियों ने दिल के मरीज ले जा रही एम्बुलेंस को रोक दिया। इस बीच बीमार के परिजन पुलिसकर्मियों से जाने देने की गुहार लगाते रहे। हालांकि मुख्यमंत्री ने दीगा, पूर्वी दिनाजपुर से कोलकाता का रास्ता हेलीकॉप्टर से तय किया। दिल की मरीज मेहरजान बेगम करीब बीस मिनट तक सांसों के लिए जीवन से संघर्ष करती रहीं। जबकि इस स्थान से कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल की दूरी 20 मिनट की ड्राइव पर थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS