दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार के घर और दफ्तर पर सीबीआई ने छापा मारकर उसे सील कर दिया। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी देते हुए कहा कि मेरे दिल्ली सचिवालय के दफ्तर पर छापा मारा गया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कायरता दिखा रहे हैं, वे मनोरोगी हैं और मेरा सामना नहीं कर पा रहे हैं।