जबरदस्त चक्रवाती तूफान का सामना कर रहे अमेरिका के अधिकतर इलाकों में इस दौरान हुए भारी हिमपात और ओलावृष्टि के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। मौसम विज्ञानी माइकल लेस्ने ने बताया कि अलबामा में जबरदस्त तूफान के आने की चेतावनी सोमवार को जारी की गई थी। इस तूफान से अलबामा के अलावा मिसिसिपी और फ्लोरिडा राज्य भी प्रभावित हो सकते हैं।