तुर्की द्वारा अपना विमान गिराए जाने से क्रोधित रूस ने सीरिया में आतंकियों और विद्रोहियों पर कहर बरपा दिया है। आईएस के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए आतंकवादियों की राजधानी रक्का में फॉस्फोरस बमों से हमला किया है। व्हाइट हाउस के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने भी कहा है कि रूस अपने अभियान के तहत पहले आईएस के ठिकानों पर यदाकदा ही हमला करता था, लेकिन अब उसके अभियान में तेजी आई है।