अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भारत में पाई जाने वाली मच्छरों की एक प्रजाति से जेनिटिकली मॉडिफाइड मच्छर तैयार किया है, जो मलेरिया के संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है। पीएनएएस जर्नल के मुताबिक वैज्ञानिकों ने भारत में पाई जाने वाली मच्छरों की प्रजाति एनोफेलीज स्टेफेंसी से यह मच्छर तैयार किया है।