बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पछाड़ दिया है। दरअसल, शाहरुख के फॉलोवरों की संख्या 1.6 करोड़ पहुंच गई है। देश में किंग खान से ज्यादा फॉलोवर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हैं। वहीं मोदी के 1.58 करोड़ फॉलोअर हैं। शाहरुख तीन जनवरी, 2010 को ट्विटर से जुड़े थे और वह यहां काफी सक्रिय भी हैं। वह लगातार अपने परिवार की खास तस्वीरें, पसंदीदा फिल्मों से जुड़ी यादें, कविताएं और अपने मन की बातें साझा करते हैं।