गोमांस के मुद्दे पर रामदेव द्वारा कंस कहे जाने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने भी योगगुरु पर पलटवार किया है। न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक लालू ने कहा है कि रामदेव महाराज नहीं दवा बेचने वाला है। यह साधु नहीं स्वादू है। उन्होंने कहा कि बीच में खबर आई थी कि रामदेव की दवाओं में सेक्स और उन्माद है।