इराक में हुए तीन कार बम धमाकों में 57 लोगों की मौत हो गई। पहला धमाका दियाला प्रांत में शिया बहुल कस्बे खालिस में हुआ, जहां 35 लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए। यह इलाका पिछले कई महीने से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे में है। दूसरा धमाका बसरा से करीब 50 किलोमीटर की दूर अल जुबैर कस्बे में हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। तीसरे कार बम धमाके में आठ लोग मारे गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट आईएस ने बसरा धमाके की जिम्मेदारी ली है।