बहुचर्चित दादरी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला न्यायाधीश को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संगीत सोम, बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर बिसाहड़ा गांव की यात्रा के दौरान धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाया है। दादरी के बिसाहड़ा गांव में ही पिछले सप्ताह गोवध की अफवाह के बाद उग्र भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट में तीनों नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की गई है।