जम्मू कश्मीर के रफी आबाद इलाके में गुरुवार को सेना और पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया। सेना ने इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। पकड़े गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि उड़ी क्षेत्र से चार आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। गौरतलब है कि इसी माह की शुरुआत में भारतीय सुरक्षाबलों ने नावेद नामक एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उससे कई अहम जानकारी हासिल की गई थी।