केरल में पुरुषों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पुरुषों ने सफेद साड़ी और गजरा लगाकर किया परफॉर्म। पुरुष ज्वैलरी और काला चश्मा लगाकर मलयालम सॉन्ग पर डांस किया। इसे केरल में पारंपरिक कैकोट्टीकली डांस कहा जाता है। पुरुषों ने यह परफॉर्मेंस ओणम के दौरान की थी