हमेशा से राष्ट्रवादी और हिन्दुत्ववादी ताकतों के खिलाफ लिखती आई तहलका मैग्जीन ने इस बार नया तहलका किया है। उसने शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को आतंकवादी बताया है।
तहलका ने अपनी मैग्नीज के कवर पेज पर राष्ट्रद्रोही दाऊद इब्राहीम, याकूब मेनन और भिंडरावाले के साथ बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर छापकर पूछा है कि इनमें से सबसे बड़ा आतंकवादी कौन? शिवसेना और एमएनएस ने इस संबंध में तहलका के संपादक मैथ्यू सैमुएल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।