पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। पाकिस्तान रेडियो के अनुसार, ख्वाजा ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध थोपने की कोशिश की तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी, जिसे वह दशकों तक याद रखेगा। ख्वाजा जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर स्थित कुंदनपुर गांव के दौरे के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। आसिफ ने कहा कि यदि भारत नागरिकों की आबादी को निशाना बनाना जारी रखता है तो इस्लामाबाद ‘पूरी ताकत के साथ’ जवाब देगा और यदि भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करता है और आक्रमण फिर से होता है तो हम अपनी गृहभूमि की रक्षा करेंगे और 1965 से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे।