एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बाद शिवसेना ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और बेअंत सिंह के हत्यारों को फांसी न देने पर सवाल उठाया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है कि ओवैसी ने जो बात उठाई है वह विचार करने योग्य है। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे मौत की सजा सुनाए जाने के बावजूद जीवित हैं क्योंकि उनकी राज्य सरकारें उन्हें मृत्युदंड दिए जाने के खिलाफ हैं। हालांकि पार्टी ने याकूब मेमन की फांसी को राजनीतिक रंग देने के लिए ओवैसी की कड़ी आलोचना की है।