मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी पर राजनीति तेज उस समय गरमा गई जब एमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार धर्म को आधार बनाकर मेमन को फांसी पर लटका रही है, जो ठीक नहीं है। ओवैसी ने कहा कि मेमन को फांसी देना मान लिया जाए सही है लेकिन मजहब को आधार बनाकर किसी को फांसी देना ठीक नहीं। ओवैसी के इस बयान पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि जो लोग भारत की कानून व्यवस्था का सम्मान नहीं कर सकते हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।