कांग्रेस द्वारा लगातार उठाए जा रहे ललित प्रकरण के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी पर जबर्दस्त पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ललित मोदी मामले में कांग्रेस ही बंटी हुई थी। एक तबका उस पर कार्रवाई नहीं चाहता था, जबकि कार्रवाई चाहता था। इसीलिए प्रवर्तन निदेशालय 4 साल तक इस मामले में निष्क्रिय बना रहा है। चिदंबरम सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर ब्रिटेन को पत्र लिखते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कोई भी काम छुपकर नहीं किया है।