पंजाब में लगभग 25 साल बाद एक बार फिर आतंक ने दस्तक दी है। सेना की वर्दी में गुरुदासपुर के दीनानगर में घुसे 3 से 4 आतंकियों ने एक थाने पर कब्जा कर लिया सुबह 6 बजे के करीब यह आतंकवादी घुसे थे। सेना और पुलिस ने थाने को चारों तरफ से घेर लिया है और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। बताया जाता है कि कुल 8 पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू के रास्ते पंजाब में घुसे हैं। पंजाब और जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट कर दिया गया है।