पाकिस्तान ने आतंकवाद के हर रूप की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ मुंबई हमले के दोषियों के खिलाफ मुकदमे में तेजी लाने पर सहमति जताई और 15 दिन के भीतर एक-दूसरे की जेलों में बंद दोनों देशों के सभी मछुआरों को रिहा करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच यहां शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के इतर हुई द्विपक्षीय बैठक में ये फैसले किए गए। दोनों देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की जल्द नई दिल्ली में बैठक करने का भी फैसला किया।