आतंकवादी हमले में ड्रोन के इस्तेमाल की आशंकाओं के बीच, दिल्ली पुलिस ने एक अधिसूचना जारी करके कहा कि लोगों द्वारा किसी भी तरह की मानवरहित विमान प्रणाली का संचालन प्रतिबंधित है और इसका उल्लंघन करने वालों से कड़ाई से निबटा जाएगा। इस फैसले को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ऐहतियाती कदम के तौर पर देखा जा रहा है।