वॉशिंगटन। नेपाल में मंगलवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद आज तड़के फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस बीच भूकंप राहत सामग्री ले जा रहा अमेरिकी मरीन कोर का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को लापता हो गया, इसमें आठ लोग सवार थे। अमेरिकी प्रशांत कमान के प्रवक्ता डैव एस्टबर्न ने कहा, 'घटना चारिकोट, नेपाल के नजदीक उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान संबंधी उड़ान पर था।'