हेलमेट लगाने की नसीहत पर युवकों ने हेड कांस्टेबल को पीटा

DainikBhaskar 2019-09-20

Views 322

गाजीपुर. सादात थाना इलाके के मौधिया तिराहे पर पुलिस हेड कांस्टेबल को बाइक सवार युवक को हेलमेट लगाने की नसीहत देना भारी पड़ा। मनबढ़ युवकों ने हेड कांस्टेबल की सरेआम धुनाई कर दी। वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 





 



थानाध्यक्ष सादात रवींद्र भूषण ने बताया कि मौधिया तिराहे के पास दीवान प्रमोद सिंह द्वारा एक बाइक सवार को हेलमेट पहनने की नसीहत दी गई। इसके बाद दीवान एक एसआई के साथ आईजीआरएस की जांच के लिए आगे चले गए। लौटते वक्त बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ दीवान प्रमोद सिंह को घेर लिया। युवकों ने पहले कांस्टेबल से बहस की और कुछ ही देर में हाथापाई पर उतर आए। 



 



लोगों के अनुसार मामला बढ़ता देख दरोगा वहां से चला गया। इस बीच युवकों ने सिपाही को पीटना शुरू कर दिया और उसे सड़क पर फैले कीचड़ में गिराकर लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस बीच वहां मौजूद कुछ अन्य स्थानीय युवक वीडियो बनाते हुए मारो-मारो कहकर मनबढ़ युवकों का मन और बढ़ा रहे थे। वहीं मनबढ़ों ने सिपाही को पीटते हुए उसका हेलमेट उतारकर दूर फेंक दिया और कहने लगे ये खुद हेलमेट नहीं लगाया है तो हमसे कैसे कह रहा है? 



 



ये भी कहते सुने गए कि हमने इसे रूपया दिया है। इस बीच जब मनबढ़ों ने सिपाही को ज्यादा पीट दिया और उसकी वर्दी भी फाड़ दी तो वहां मौजूद कुछ महिलाएं व वृद्ध तुरंत वहां पहुंच गए और बीच बचाव मनबढ़ों को रोका। एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश की जा रही है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS