shahjahanpur/police-arrested-swami-chinmayananda
शाहजहांपुर। यौन शोषण के आरोपों में घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उन्हें हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया। वहीं, जानकारी होते ही एसआईटी टीम आश्रम पहुंच गई और केजीएमयू ले जाने के कागजात मांगे, लेकिन कागजात न दिखा पाने पर एसआईटी ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया।