एनसीसी ओर सेना की लेह से चली साईकल यात्रा पहुंची पठानकोट

punjab 9 2019-09-19

Views 9

च्छता अभियान के तहत एनसीसी क्रेडिट द्वारा लेह से चल दिल्ली के लिए निकाली गई साईकल रैली पहुंची पठानकोट /2 oct को पहुचेगी दिल्ली / जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में स्वच्छता का संदेश देंगे एनसीसी कैडिट / साइकिल रैली पहुंचेगी दिल्ली, साइकिल रैली के साथ आर्मी ऑफिशल्स भी मौजूद
एंकर------स्वछता अभियान के तहत जहाँ देश की सरकार की ओर से कई तरह के परियास किये जा रहे है वही कुछ स्कूली बच्चों की ओर से भी देश की जनता को जागरूक करने के लिए एक मुहिम छेड़ी है जिस में एक साइकल रैली का आयोजन किया गया है जो कि 12 सितम्बर को लेह लदाख से चली है जो कि अलग अलग शहरों से स्वछता का संदेश देते हुए 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी ये साइकल रैली जम्मू कश्मीर से होती हुई आज पठानकोट पहुंची जहां पर पठानकोट निवासियों की ओर से इस साइकल रैली का स्वागत किया गया ये सभी बच्चे एन सी सी कैडिट है जिस में सेना का अधिकारी भी इन बच्चो के साथ है
व/ओ-----इस बारे में बात करते हुए एन सी सी कैडिट ने कहा कि आज के समय मे लोग बहुत गंदगी फैला रहे है हम लोगो को जागरूक कर रहे है की वो गंदगी न फैलाये
बाईट---NCC Cadit

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS