Barmer woman Complaint to Superintendent of police against whatsapp group members
बाड़मेर। राजस्थान के सरहदी जिले के बाड़मेर की एक महिला के लिए सोशल मीडिया सिरदर्द बन गया है। बुधवार को उसने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विवाहिता ने ज्ञापन में लिखा है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग सम्पादित की गई आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिससे उसकी बदनामी हो रही है।
अपने पति के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। विवाहिता ने बताया कि लंबे समय से कुछ लोग उसके फ़ोटो को गलत तरीके से इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो बना रहे हैं। फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर उसके नाम का ग्रुप बनाकर गलत कमेंट कर रहे हैं, जिससे उसकी छवि खराब हो रही है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में व्यक्तियों के नंबरों को उल्लेख करते हुए बताया कि इन नंबरों से उसे और उसके पति को पहले तो व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़ा जा रहा है। फिर उसकी एडिट करके बनाई गई अश्लील तस्वीरें व वीडियो डाली जा रही हैं। उन्हें वायरल भी करवाया जा रहा है।