narendra-modi-birthday-pm-reached-kevadia-statue-of-unity-and-share-a-video
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे और वहां 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' तथा नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का अवलोकन करने के साथ की। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा कहे जाने वाले स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण पिछले साल 31 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ही किया था। उन्होंने अपने हेलिकॉप्टर से प्रतिमा का एक वीडियो भी बनाया है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कुछ देर पहले केवड़िया पहुंचा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एक नजर डालिए, महान सरदार पटेल को भारत की श्रद्धांजलि।