धौलपुर(जितेंद्र परमार). जिले के बाड़ी में सोमवार को ग्रामीण बैंक में हुई फायरिंग में घायल हुए 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है। जिसका नाम अंकित बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड बनवाने के दौरान हुई मामुली कहासुनी के दौरान एक युवक ने दूसरे पर गोली चला दी। जिसमें बच्चे अंकित की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार, सुबह ग्रामीण बैंक में आधार ऑपरेटर के पास काफी भीड़ जमा थी। इस दौरान गांव का ही युवक बंटी धोबी आधार कार्ड में उम्र सही करवा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति जल्दबाजी में आधार ऑपरेटर के पास कार्ड बनवाने पहुंचा। किसी बात को लेकर बंटी और अज्ञात युवक में कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो युवक ने बंटी पर कट्टे से गोली चला दी। जो बंटी की जगह पास में खड़े बच्च अंकित के दाएं कंधे के नीचे छाती में जा लगी। जिससे वो मौके पर ही गिर पड़ा।
आनन-फानन में अंकित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सुबह से उसका इलाज चल रहा था लेकिन दिन में अंकित की मृत्यू हो गई। पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसकी मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।