black cobra found in classroom of degree college
हापुड़। एसएसवी डिग्री कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष क्लास में अचानक काले नाग निकलने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई और छात्र इधर-उधर भागने लगे। इसकी सूचना छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को दी लेकिन छात्रों ने ही नाग को क्लासरूम से बाहर निकाल दिया। क्लासरूम में निकले काले नाग का छात्रों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आप वीडियो में देख सकते हैं कि छात्र किस तरह से काले नाग को भगा रहे हैं।