बबुली कोल : वो खूंखार डकैत जिसके लिए मर्डर करना था बाएं हाथ का खेल

Views 1.9K

madhya-pradesh/babuli-kol-biography-in-hindi-and-know-his-journey-from-first-crime-to-encounter

सतना। वर्ष 1979 में मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले के डोंडा सोसायटी के गांव कोलान टिकरिया के मजदूर रामचरण के घर बेटा पैदा हुआ। खूब खुशियां मनाई गई। नाम रखा बबुली कोल। तब पूरे गांव में किसी को इल्म भी नहीं था कि यह लड़का इतना बड़ा गैंगस्टर बन जाएगा कि दो राज्यों की पुलिस भी इससे खौफ खाने लगेगी। इसके लिए किसी को मौत के घाट उतारना बाएं हाथ का खेल होगा और वर्ष 2019 में यह महज 40 की उम्र में मुठभेड़ में ही मारा जाएगा। डकैत बबुली कोल और साथी लवलेश की लाशें मध्य प्रदेश के सतना जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र के वीरपुर के पास पहाड़ी पर जंगल में पड़ी मिली हैं। आईजी चंचल शेखर ने दोनों डकैतों के मारे जाने की पुष्टि की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS